राम रथ पर प्रभु राम, माता जानकी, लक्ष्मण और वीर हनुमान विराजमान थे। रथ अचलताल की ओर बड़ा तो रामभक्तों का जोश देखते ही बन रहा था। फूलों की बारिश करते हुए राजाराम मित्र की आंखें भर आईं। महिलाएं ढोल, मजीरा के साथ नृत्य कर रही थीं । यात्रा मे किन्न्ररों की टोली भी शामिल रही जो झूमते गाते हुए प्रभु श्रीराम की जयजयकार करते हुए चल रही थी।