Vishwa Hindu Parishad of America

Ramayana and Mahabharata skits preformed by students in schools of Uttrakhand

https://www.facebook.com/VHPAmerica.org/posts/3172749539423569

कोटद्वार (उत्तराखंड) : स्टे होम प्रतियोगिता का रिजल्ट की घोषणा

कोटद्वार : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से हुई देश में लोकडाउन की स्थिति में स्कूली बच्चों को अपने पौराणिक धार्मिक ग्रंथों के पात्र की जानकारी के उद्देश्य से स्टे होम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रामायण, महाभारत के किसी भी एक पात्र का संवाद अथवा अभिनय कर उस पात्र से हमें क्या शिक्षा मिलती है का स्वयं का वीडियो बनाकर आयोजन कर्ता को व्हाट्सएप नंबर पर प्रेषित करना था जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता लॉक डाउन में शुरू की गई जो 5 अप्रैल 2020 से 7 मई 2020 के बीच हमें 52 वीडियो प्राप्त हुए जोकि कोटद्वार क्षेत्र के अधिकतर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया है हमारे बीच हमारे इस क्षेत्र से संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन विचार-विमर्श से प्रतिभागियों का चयन किया गया।

पूरा पढ़ें….